पीलीभीत :पूरनपुर रोटरी क्लब रॉयल्स ने धूमधाम से मनाया तीसरा स्थापना दिवस, मंडल अध्यक्ष का हुआ भब्य स्वागत

पीलीभीत पूरनपुर।
रोटरी क्लब रॉयल्स ने तीसरा स्थापना दिवस नगर के एक होटल में धूमधाम से मनाया। वहीं स्थापना दिवस कार्यक्रम में मथुरा, हल्द्वानी,रुद्रपुर पीलीभीत से पहुंचे रोटेरियन मुख्य अतिथि व बिशिष्ट अतिथियों और स्थानीय अधिकारियों का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं पूरनपुर रोटरी रॉयल्स क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि पूरनपुर रोटरी क्लब रॉयल्स स्थापित हुए 03 बर्ष हो चुके हैं। पूरनपुर रॉयल्स क्लब 3 बर्षों से लगातार समाज हित में कार्य चाहे शिक्षा के क्षेत्र में या फिर स्वास्थ्य सेवाएं हों,अथवा टीवी से ग्रसित बच्चों को पौष्टिक आहार और कोविड के समय बैक्सीनेशन के लिए जनता को जागरुक करना टीकाकरण शिविर पर्यावरण जागरुकता मतदाता जागरुकता स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बच्चों को प्रैत्साहन के लिए रैलियां व समय समय पर जरूरत मंदों को रक्तदान करवाने हेतु ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कराने की कार्यक्रम में चर्चा व तारीफ अतिथियों मुख्य अतिथियो बिशिष्ट अतिथियों द्वारा की गई जिससे रोटरी क्लब रॉयल्स का मान और भी बढा है। वहीं स्थापना दिवस कार्यक्रम में मथुरा से पधारे 2022- 23 के रोटेरियन मंडल अध्यक्ष पवन अग्रवाल मुख्य अतिथि व बिशिष्ट अतिथि स्थानीय बिधायक बाबूराम पासवान, उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता , पुलिल क्षेत्रधिकारी बीरेंद्र बिक्रम, पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोर कटरु,ने क्लब द्वारा कराये गये कार्यो को जमकर सराहाना की।कार्यक्रम के मुख्य रुप से संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया, श्याम खंण्डेलवाल,शेखर सिंह ,सेखर खंण्डेलवाल,सचिन अग्रवाल, आकाश खण्डेलवाल, सोनू छीना,सौरभ पाण्डेय, पारस गुप्ता, पुनीत खण्डेलवाल, मयंक बर्मा, रवि सोमल,सहित इनरव्हील क्लब और रॉयल्स क्लब के सदस्य मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ रेनू भदौरिया, जूही सिंह एवं बिधि भदौरिया ने संयुक्त रुप से किया।कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को क्लब की ओर से स्मृति चिंन्ह भेंट कर उनका जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया।