पीलीभीत : पूरनपुर रेलवे स्टेशन को मिला ट्रेन स्टॉपेज , विधायक व चेयरमैन ने जताया आभार

पूरनपुर।केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद की पहल पर पूरनपुर रेलवे स्टेशन को नई सुविधा के रूप में एक अहम सौगात मिली है। अब दिल्ली और मैलानी के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन (संख्या 04040/04050) का स्टॉपेज़ पूरनपुर में हो गया है। यह ठहराव दिल्ली से मैलानी जाने वाली और मैलानी से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में लागू किया गया है। यह ट्रेन 16 फेरों में चलाई जा रही है।पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान व पूरनपुर चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इस ठहराव से पूरनपुर, बरेली, लखनऊ और दिल्ली सहित प्रमुख शहरों की यात्रा आसान हो जाएगी। अब यात्रियों को निकटवर्ती स्टेशनों की ओर जाकर यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। इस मांग को लेकर उन्होंने पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से वार्ता की थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए ठहराव की स्वीकृति दी गई। इस कार्य में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा की भी अहम भूमिका रही। इस अवसर पर पूरनपुर विधायक और चेयरमैन के अलावा भी सभी स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री का आभार व्यक्त किया। यह खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद को आभार व्यक्त करने को पोस्टों की बाढ़ सी आ गयी। यह निर्णय पूरनपुर की जनता के लिए एक बड़ी राहत है, इसके साथ ही जितिन प्रसाद द्वारा आने वाले समय में नई ट्रेनों के संचालन का आश्वासन भी दिया गया है।

Leave a Comment