पीलीभीत। पूरनपुर प्रेस क्लब की बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान पर चर्चा की गई। इसमें स्थानीय पत्रकार गांव के नए मतदाताओं को बूथो पर पहुंचकर वोट बनवाने के प्रति जागरूक करेंगे।स्मार्टफोन में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर नया वोट बनवाने, संशोधन करने सहित अन्य जानकारियां दी गई। इसके अलावा संगठन को मजबूत करने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। संगठन में निष्क्रिय लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया।
बुधवार पूरनपुर प्रेस क्लब की बैठक आसाम हाईवे पर स्थित छीना मैरिज पैलेस में अध्यक्ष योगेश वर्मा की अध्यक्षता में हुई। संगठन के महामंत्री शैलेंद्र शर्मा व्यस्त ने गत बैठक की कार्रवाई से सभी कलमकारों को अवगत कराया। कोषाध्यक्ष शादाब अली ने आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया। बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष मतदाता अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गई। नया वोट बनवाने के लिए वोटर की जन्मतिथि 1 जनवरी 2004 या 1 जनवरी 2022 को 18 साल की उम्र पूरी करने वालों को मौका मिलेगा। सभी बूथों पर विशेष अभियान के तहत 13, 21 और 27 नवंबर को कैंप लगाकर नया वोट बनवाने और संशोधन का कार्य किया जाएगा। मीडिया प्रभारी राधाकृष्ण कुशवाहा ने घर बैठे ही मोबाइल फोन में वोट हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर नया वोट बनाने, संशोधन करने सहित अन्य जानकारी बताई। अब पत्रकार लोगों को इसके प्रति जागरूक करेंगे। इसके अलावा बैठक में न शामिल होने वाले निष्क्रिय कलमकारों को बाहर किया गया। इस मौके पर संरक्षक इबादत नूर खां, अध्यक्ष योगेश वर्मा, महामंत्री शैलेंद्र शर्मा व्यस्त, कोषाध्यक्ष शादाब अली, उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, विकास सिंह, संगठन मंत्री मीनू बरकाती, मीडिया प्रभारी राधाकृष्ण कुशवाहा, ऑडिटर रामकरन शर्मा, मंत्री सुधांशु भारती, आय-व्यय निरीक्षक शिवम शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य रामगोपाल कुशवाहा, सीपी सक्सेना, शिवम यादव, फूलबाबू, दिनेश कुमार, अतिनेश शुक्ला, एहतसामुल हक खां, रोहित कुमार, ईशाक अली, आजाद सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।