पीलीभीत:पूरनपुर मुफ्त राशन वितरण के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए

पीलीभीत: पूरनपुर मुफ्त राशन वितरण के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए शासन के आदेशानुसार नोडल अधिकारी बने शिक्षकों को उचित दर विक्रेता की दुकान पर कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए राशन वितरण कराने की जिम्मेदारी दी गई है प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप आज से राशन कोटे पर निशुल्क खाद्यान्न वितरण होना है पूरनपुर में ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत 142 दुकाने आती है और शहरी आबादी में 16 दुकानें आवंटित हैं प्रति एक राशन की दुकान पर शिक्षक को पूरे समय ड्यूटी देनी होगी और अपनी मौजूदगी शासनादेश के अनुसार पात्र ग्रामीणों को राशन वितरण कराने की जिम्मेदारी होगी शिक्षा विभाग से 158 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की ड्यूटी राशन की दुकानों पर लगाई गई है मुफ्त राशन के लिए अवस्थाएं ना उत्पन्न हो इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं पूर्ति निरीक्षक वीर सिंह ने बताया है कि सभी दुकानों पर नोडल अधिकारी उपस्थित रहकर राशन वितरण कराएं इसके साथ ही कोविड-19 नियमों का पालन करना अति आवश्यक होगा ।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत