पीलीभीत: अंडरपास रोकने और ओवरब्रिज बनवाने हेतु रेल व सेतु निगम के अधिकारियों से मिले पूरनपुर विधायक।

पीलीभीत: पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचकर अपनी विधानसभा क्षेत्र में बनाए जा रहे अंडरपास से होने वाली असुविधाओं को लेकर रेलवे के अधिकारियों को अवगत कराया। दो रेल ऊपरगामी सेतु बनाने हेतु सेतु निगम के मंडलीय अभियंता से मिलकर सर्वे के लिए आदेश कराया। विधायक ने कहा कि अंडर पास बनने से गन्ना किसानों को सबसे बड़ी समस्या आ रही है। इसलिए क्षेत्रीय जनता अंडरपास का विरोध कर रही है। भाजपा विधायक क्षेत्रीय लोगों के साथ आज बरेली स्थित पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के मंडल प्रबंधक से मिलने पहुंचे थे। डीआरएम से वार्ता के बाद विधायक श्री पासवान सीनियर मंडलीय अभियंता आशीष त्रिपाठी व अनिल सिंह से मिले और पूरनपुर के शाहगढ़, प्रसादपुर, सिमरिया, उदयपुर खुर्द, दुधिया खुर्द, कुरैया, जोगराजपुर और अकेला हंसकर में रेलवे द्वारा बनाए जा रहे अंडरपास से गन्ना किसानों को होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया। विधायक ने पूरनपुर और कुरैया में दो ऊपरगामी सेतु बनाने की भी मांग रखी। अभियंताओं ने विधायक को अवगत कराया कि सभी अंडर पास साढे 5 मीटर की ऊंचाई के बनाए जा रहे हैं। इससे गन्ना आदि के वाहन भी पास हो जाएंगे। इस पर विधायक ने 10 फीट पर वाटर लेवल होना बताते हुए अंडर पास बनने में एवं यातायात संचालित होने में दिक्कत होना बताया। इस पर श्री त्रिपाठी ने जिला प्रशासन व रेल विभाग के अधिकारियों के साथ दोबारा सर्वे कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया और तब तक अंडरपास की खोदाई न कराने की बात कही। इसके बाद विधायक सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक देवेंद्र सिंह से मिले और पूरनपुर के पश्चिमी गेट 180 बी और कुर्रैया के पश्चिमी रेल फाटक संख्या 169 सी पर उपरगामी पुल बनाने की मांग रखी।

रिपोर्ट : रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत