पीलीभीत :पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान जी ने सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

पीलीभीत : द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह(दिनांक 24. 9. 2021 से 30.9. 2021,)का शुभारंभ तहसील प्रांगण पूरनपुर से माननीय विधायक पूरनपुर श्री बाबूराम पासवान जी के द्वारा सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया
इस अवसर पर विधायक श्री बाबूराम पासवान ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने ,चार पहिया वाहन वालों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने , तथा नशे में वाहन ना चलाएं तेज गति से वाहन ना चलाएं एवं सुरक्षित रहे।
कार्यक्रम में माननीय विधायक जी ने बाइक सवारों को हेलमेट पहनाया।
एआरटीओ अमिताभ राय ने सड़क के हर प्रयोग कर्ता को सुरक्षित रहने की आवश्यकता बताई चाहे वह वाहन चालक हो पैदल यात्रियों साइकिल चलाने वाला हो सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो इसके लिए सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन होना आवश्यक है सड़क के हर प्रयोग कर्ता को थकान नींद नशा खराब मौसम तेज गति में सड़क पर नहीं चलना चाहिए ।
पूरनपुर गन्ना प्रधान क्षेत्र है गन्ना सीजन आरंभ होने वाला है अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे रिफ्लेक्टिव टेप लगाए
सीओ पूरनपुर श्री वीरेंद्र विक्रम ने यातायात नियमों के पालन करने तथा हाईवे पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में तहसीलदार पूरनपुर श्री अशोक कुमार गुप्ता खंड विकास अधिकारी पूरनपुर ब्लाक श्री सर्वेश एसएचओ पूरनपुर, परिवहन विभाग ,ट्रैफिक पुलिस एवं पुलिस स्टाफ समाजसेवी संदीप खंडेलवाल गुरमेल सिंह आदि एवं मीडिया बंधु उपस्थित रहे।