पीलीभीत : पूरनपुर स्वास्थ्य विभाग की बाहर आने वाले यात्रियों पर रहेगी नजर


पीलीभीत: पूरनपुर स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर बाहर से आने वाले यात्रियों पर पैनी नजर रखे हुए है, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग बाहरी लोगों की जांच कर सैम्पल ले रही है।

कोविड-19 महामारी एक बार फिर प्रदेश में कदम जमाती दिख रही है, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर हरकत में आया है और बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। शनिवार को पूरनपुर के स्वास्थ्य केन्द्र में बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच की गई। चिकित्सकों का कहना है कि बाहर से आने वाले यात्री बिना जांच कराए घर नहीं जा सकते। इसके लिए उन्हें अस्पताल में आकर सैम्पल देना होगा। स्वास्थ्य विभाग बाहर से आने वाले प्रत्येक यात्री की जांच कर सैम्पल ले रहा है। इसकी झलक शनिवार को देर रात पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में देखने को मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने बाहर से आने वाले यात्रियों पर नजर रखने के लिए एक टीम गठित की है।

रिपोर्ट रामनिवास कुशवाह