पीलीभीत: पूरनपुर हाईटेंशन लाइन गिरने से दो घरों में हजारों का सामान जलकर राख

पूरनपुर । गांव खाता में ग्यारह हजार हाइटेंशन तारों में स्पार्किंग होने से दो घरों में छप्पर में आग लगने से हजारों रुपए का सामान जल गया। घर में लगी आग बुझाने से एक महिला झुलस गई जबकि उसकी एक वर्षीय बच्ची बाल-बाल बच गई। जिस पर विधायक पुत्र ने मौके पर पहुंचकर मदद की और हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया कोतवाली पूरनपुर के गांव खाता में बिजली सप्लाई बिजली उपकेंद्र शेरपुरकलां से संचालित है। दोपहर करीब एक बजे गांव खाता में ग्यारह हजार हाइटेंशन तारों में स्पार्किंग होने से उसकी चिंगारी विजय कुमार व सुरेश कुमार पुत्र प्रेमशंकर कर छप्परों पर गिर गई। चिंगारी गिरने से आग तेजी से फैलने लगी। आग लगने की सूचना पर आस-पड़ोस में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने में काफी सहायता की। आग बुझाते-बुझाते गृहस्वामी विजय कुमार की पत्नी ईश्वरवती काफी झुलस गई जबकि उसकी एक वर्षीय बच्ची साक्षी बाल-बाल बच गई। आग लगने से विजय कुमार के करीब चार कुंटल धान, जानवरों का भरा भूसा, चारपाई, साइकिल, 40 वाट का पैनल, कपड़ा सहित करीब बीस हजार का और सुरेश कुमार का करीब तीन कुंटल धान, रजाई, चारपाई, कपड़े सहित करीब पन्द्रह हजार रुपए का नुकसान हो गया है। घटना की सूचना क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान को दी गई। विधायक ने अपने पुत्र ऋतुराज पासवान को मौके पर भेजा। विधायक पुत्र ने घटना स्थल पर पहुंचकर तहसील कार्यालय सूचना दी। सूचना पर हल्का लेखपाल रूपेश गुप्ता ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा पूरी रिपोर्ट तहसील कार्यालय पूरनपुर को दी। इधर विधायक पुत्र ने दोनों परिवारों को ढांढस बंधाते हुए हर सम्भव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

रिपोर्टर :रामनिवास कुशवाहा