पूरनपुर। हरदोई ब्रांच नहर के किनारे सीपेज का पानी भरने से सैकड़ों एकड़ जमीन दलदली हो रही है। इसे बचाने के लिए पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने पहल की है। उन्होंने ड्रेन व नालों की सफाई के कार्य का आज शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि सीपेज का पानी गोमती नदी में गिरने से किसानों की जमीन बच पाएगी। इसीलिये इस कार्य को प्राथमिकता से कराया जा रहा है।
हरदोई ब्रांच नहर के किनारे सीपेज का पानी सैकड़ों एकड़ जमीन में साल के 12 महीने भरा रहता है। यह पानी सैकड़ों एकड़ जमीन को दलदली बना रहा है। विधायक बाबूराम पासवान की पहल पर अब इस पानी को नाले के जरिए गोमती नदी में डाला जाएगा। इससे जहां किसानों की खराब हो रही जमीन बच पाएगी वही गोमती का बहाव भी तेज होगा। आज शारदा सागर हेड हेडवर्क्स के अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार व सहायक अभियंता नवीन पंत की मौजूदगी में पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान द्वारा इस कार्य का शुभारंभ किया गया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि ड्रेन और नालों की सफाई कराने का काम शुरू करा दिया गया है। यह कार्य मजदूरों से संभव ना होने पर जेसीबी मशीन लगाई गई है। उन्होंने बताया कि अभयपुर के पास से टूटा पुल तक गहलुईया ड्रेन की सफाई कराई जाएगी। गोमती तक नाले की सफाई का कार्य कराया जाएगा। विधायक श्री पासवान ने कहा कि किसानों का हित ध्यान में रखते हुए इस कार्य को बरसात से पूर्व पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा।