पीलीभीत: समस्त विकास खंडों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा कैच द रेन का प्रचार प्रसार किया गया ।

पीलीभीत नेहरू युवा केन्द्र पीलीभीत के तत्वाधान में जल शक्ति मंत्रालय का कैच द रैन कार्यक्रम का प्रचार प्रसार जिला युवा अधिकारी श्री शिवम शर्मा के निर्देशन में विकासखण्ड ललौरीखेडा के ब्लाक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहानाबाद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ललौरीखेडा एवं ब्लाक बीसलपुर के ग्राम चोसरा के चौपाल में पोस्टर विमोचन किया गया। माह अक्टूबर 2021 में समस्त विकास खण्डों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा कैच द रैन का प्रचार प्रसार किया गया व जल संचय पर शपथ दिलाई गई। कैच द रैन का द्वितीय चरण है जो चार माह तक नेहरू युवा केन्द्र पीलीभीत द्वारा संचालित किया जायेगा। अक्टूबर माह में प्रचार प्रसार के पश्चात आगामी माह में जल संरक्षण के विषय पर 15 से 29 वर्ष के ग्रामीण युवाओं के बीच में चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन, नुकक्ड नाटक, बेवीनार चौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।