पीलीभीत:जन कल्याण सुरक्षा संघ ने मच्छर मलेरिया लार्वा की रोकथाम को पांच गांव में किया छिड़काव

पीलीभीत : तहसील कलीनगर क्षेत्र के ग्राम जमुनिया खास दयालपुर आसपुर खासपुर लक्ष्मीपुर में वुधवार को मच्छर के काटने से होने वाले डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, और गैस्ट्रोएन्टराइटिस जैसी होने वाली घातक बीमारियों की रोकथाम के लिए टेमीफास दवाई का छिड़काव मलेरिया मच्छर लार्वा की रोकथाम के लिए किया गया बारिश की वजह से मच्छरों की अधिक पैदावारी बढ़ जाती हैं जिसकी वजह से कई तरह के रोग उत्पन्न होने लगते है और जनता बीमारी का शिकार हो जाती है जन कल्याण सुरक्षा संघ ने जन हित का ध्यान रखते हुए जन-जन के सम्मान में-जेकेएसएस मैदान में, के नारे के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह व जिला संरक्षक रामस्नेही वर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर स्प्रे टैंक के द्वारा गांवों की नालियों मुख्य मार्गों गलियों में दवाई का छिड़काव कराया है इसके साथ साथ स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता के विषय मे जनता को जागरूक किया दवाई छिड़काव के कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम खासपुर बीच चौराहे से किया गया समाप्ति आसपुर सहकारी समिति पर किया कार्यक्रम सुबह से देर शाम तक चला मुख्य रूप से ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश सुन्दर लाल रामपाल दिवाकर राजेन्द्र कुमार यादव मेघनाथ पासवान धीरज यादव दिनेश भारती सुनील वर्मा अर्जुन यादव रामप्रवेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मैजूद रहे।