पीलीभीत: जनप्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बांटे नियुक्ति पत्र, खिल उठे चिकित्सा अधिकारियों के चेहरे।

पीलीभीत : आज जनपद पीलीभीत को उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष विभाग के नव चयनित 10 आयुर्वेदिक एवं 18 होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों की सौगात मिली। वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के लखनऊ में आयोजित नवनियुक्त आयुर्वेदिक होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों का नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापना के संवाद कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में मा. विधायक बीसलपुर श्री अगेयश श्री रामसरन वर्मा, मा0 विधायक बरखेड़ा श्री किशनलाल राजपूत, जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र की मौजूदगी में सभी नवचयनित आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नव चयनित चिकित्सा अधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज आपके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्षों बाद आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तैनाती की जा रही है। उन्होंने सभी नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी से शासकीय दायित्वों के निर्वहन के उपरांत जिज्ञासा के साथ शोध पर कार्य किये जाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। आयुर्वेद के क्षेत्र में बीमारी का अच्छा एवं बेहतर समाधान है। योग एंड वैलनेस सेंटर हेल्थ टूरिज्म का अच्छा एवं बेहतर माध्यम होगा। उन्होंने कहा कि आयुष मिशन भारत की परंपरागत चिकित्सा विद्या को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने का अच्छा माध्यम है।

रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत