जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालक छात्रावास की सुविधाओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में की गई। समीक्षा के दौरान छात्रावास अधीक्षक राना द्वारा छात्रावास में न रूकने एवं अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुये स्थायी वेतन वृद्वि रोकने के साथ साथ माह का वेतन रोकने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये गये। छात्रावास अधीक्षक द्वारा पूर्व में छात्रावास में फ्रिज, इन्वेटर सहित अन्य उपकरण चोरी होने के उपरान्त भी एफआईआर दर्ज न कराने के पर असंतोष व्यक्त करते हुये वसूली करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि यह वित्तीय अनियमित्ता की श्रेणी में आता है। छात्रावास अधीक्षक द्वारा नियमित छात्रावास में न बैठने के साथ साथ छात्रावास के पुस्तकालय एवं परिसर की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान न देने के कारण असंतोष व्यक्त किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपनी जांच के दौरान में उक्त लापरवाहियां पाई गई, समीक्षा बैठक में राना को कड़ी फटकार लगाते हुये उनके विरूद्व कार्यवाही की संस्तुति शासन को भेजने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया। समीक्षा के दौरान अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बैठक के उपरान्त छात्रावास का निरीक्षण कर साफ सफाई का कार्य कराया जाये। जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि परिसर में छात्रों हेतु उचित प्रकाश, पेयजल, साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और नियमित छात्रावास का निरीक्षण किया जाये और यदि छात्रावास अधीक्षक अनुपस्थित पाये जाये तो नो वर्क नो पेय के आधार पर वेतन की कटौती की जाये। इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी को छात्रावास हेतु प्रत्येक सप्ताह एक दिन माली नामित करते हुये पौधों की देखरेख करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सवांददाता : रामगोपाल कुशवाहा