पीलीभीत: विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ससमय योजना का दिलाऐं लाभ-जिलाधिकारी।

पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना हेतु प्राप्त आवेदनों के निस्तारण हेतु जिला टास्कफोर्स समिति मिशन शक्ति व अन्य योजनाओं से सम्बन्धित समीक्षा बैठक कलेक्टेट कार्यालय में सम्पन्न हुई। बाल सेवा योजना के तहत ब्लाकों में लम्बित आवेदनों को मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से यथाशीघ्र्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि आवेदन सत्यापन के उपरान्त पत्रावली तैयार कर प्रस्तुत की जाये, जिससे पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान किया जाये। विधवा पेंशन की समीक्षा के दौरान लाभार्थियों का सत्यापन निर्धारित समय सीमा में कराने हेतु निर्देशित किया गया। कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर पर लम्बित आवेदनों को आज ही निस्तारित कराने के साथ साथ खण्ड विकास एवं तहसील स्तर पर लम्बित आवेदनों को भी मुख्य विकास अधिकारी को निस्तारित कराने के निर्देश दिये गये। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्धारित कार्यक्रमों को प्रतिदिन संचालित कराते हुये प्रचार प्रसार कराया जाये। वन स्टाफ सेंटर के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुये कहा कि पूर्व में किये गये निरीक्षण के अनुसार दिये गये निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।