पीलीभीत: रास्ते में फैली गंदगी पर धान रोपाई कर जताया विरोध

पीलीभीत पूरनपुर।कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेरपुर कलां गांव में विकास कार्य के लिए ग्रामीण तरस रहे है।लाखों रुपये खर्च किए गए लेकिन अभी विकास की कोई किरण नही देखी गई।गांव में विकास कार्य मानकों को अनदेखा करके कराया है।गांव के बीचो बीच कच्ची सड़के व कच्ची नालियों का निर्माण न कराकर बनी हुई सड़को को का टाइम पूरा होने पर दोबारा बनाया जा रहा। बरसात होते ही इसकी पोल खुल गई।नालियों की सफाई सही ढंग से न होने से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर भर गया।जलभराव हो जाने से आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।रविवार को हुई बरसात के बाद सड़कों की हालत और खराब हो गई।कहीं पर सड़क कच्ची है,तो कहीं पर नालियां न बनने से जलभराव है।गांव में नालियो की साफ सफाई न होने से गंदा पानी सड़क पर वह रहा है।रास्ते कीचड़ में तब्दील हो जाते है।कई जगह नाली टूटी होने के कारण नाली का पानी रास्ते पर भरा हुआ है।जिससे गांव में जलभराव के साथ ही कीचड़ की भी भरमार है। संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है।लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते ग्रामीणों को इस गंदे पानी में निकलने के लिए विवश होना पड़ रहा है।नालियों की सफाई न होने से परेशान ग्रामीणों ने कीचड में धान की रोपाई कर ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताकर विकास कार्य न कराने का आरोप लगाते हुए विकास कार्य कराए जाने की मांग की है।