पीलीभीत :चौपाल लगाकर समस्याओं को सुना गया।

पीलीभीत पूरनपुर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। गांव में स्थित तालाबों को कब्जा मुक्त कराए जाने के लिए टीम का गठित की गई।जो एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटवाएगी।खतौनी के सत्यापन पर भी चर्चा की गई।इस दौरान कई विभाग के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
शासन के निर्देश पर इन दिनों गांव गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जा रहा है। मंगलवार को थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव
दुर्जनपुर कला में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया।चौपाल में पहुंचे उप जिलाधिकारी राकेश गुप्ता व पुलिस अधिकारी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने चौपाल में मौजूद ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर वार्ता की,उप जिलाधिकारी ने गांव में खतौनी का सत्यापन कराया। जिसमें मृतकों को बारिश के संबंधित सात मामले दर्ज किए गए।इतने ही मामले की चिन्हित किए गए।उप जिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि गांव में तालाबों पर हो रहे अवैध कब्जों को लेकर जानकारी जुटाई गई। जिन तालाबों पर अवैध कब्जे हैं उन तालाबों को चिन्हित कर टीम गठित की गई।एक सप्ताह के अंदर तालाबों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। ग्रामीणों ने बिजली सहित कई समस्याओं को उनके समक्ष रखा।इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए शीघ्र ही समस्याओं का निस्तारण के निर्देश दिए।चौपाल में बिजली विभाग,आंगनवाड़ी कार्यकत्री,जेई, ग्राम विकास अधिकारी सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।