पीलीभीत:अमरिया में हुई प्राइवेट स्कूल एसोसिएन की बैठक

पीलीभीत:अमरिया में हुई प्राइवेट स्कूल एसोसिएन की बैठक बनाई . अमरिया क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल एसोसिएन की एक बैठक श्री गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज में हुई. जिसमें प्राइवेट स्कूलों के साथ हो रही समस्याओं को रखा गया. जिसमें पीएसए अमरिया के अध्यक्ष अवतार सिंह ने बैठक में एजेंडे रखें. जिसमें मुख्य मुद्दा प्राइवेट स्कूल के छात्र छात्राएं जो एक स्कूल में पूरे वर्ष पढ़ते हैं और जब फीस देने का नंबर आता है. तब दूसरे स्कूल में जाकर एडमिशन ले लेते हैं. छात्र जब ऐसा करता है तो दूसरे स्कूल के अध्यापक उस छात्र की टीसी और नोड्यूज ले तभी एडमिशन दें जब तक छात्र उन्हें टीसी और नोड्यूज नहीं देता है. तब तक कोई स्कूल उनका एडमिशन ना ले. ऑनलाइन क्लास चलाने वालों ने अभिभावकों द्वारा फीस जमा न करने पर छात्र-छात्राओं को रिमूव करने का प्रस्ताव पास किया है. बैठक में तय किया गया कि सभी स्कूल संचालक छात्र छात्राओं से पूरी फीस ले. जिससे टीचरों का वेतन दिया जा सके. सरकार द्वारा भी पूरी फीस लेने की बात कही गई है. बैठक में सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए .सभी पदाधिकारी से शुल्क जमा कर एसोसिएन को रजिस्टर्ड कराया जाएगा जो सभी स्कूलों के हर कार्य में उनकी मदद करेगी. बैठक में उपस्थित अध्यक्ष अवतार सिंह उपाध्यक्ष, सरदार कुलविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष वकार अहमद, कादरी, सुखविंदर, जीत कौर, सचिव कुलजिँदर सिंह, संयुक्त सचिव सतनाम सिंह के अलावा अन्य कई सदस्य गण उपस्थित रहे.

रिपोर्ट :फूलचंद राठौर