पीलीभीत: प्रधान ने लाभार्थियों के अंगूठे लगवाकर निकाले रुपये

घुंघचाई/पूरनपुर : लाभार्थियों के खाते से प्रधान ने जनसेवा संचालक से मिलीभगत कर धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर करा ली। कुछ लाभार्थियों से नगद लिए गए।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा लाभार्थियों से रुपए लेने की कारगुजारी उजागर हुई। मामला सुर्खियों में आने के बाद मामले की जांच कराई गई।जिसमें प्रधान पर लगाए गए आरोप सही पाए गए। सीडीओ के आदेश पर खंड विकास अधिकारी की ओर से ग्राम प्रधान, सचिव व संचालक पर धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया है।
मामला ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिकरहाना का है।गांव में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं। जहां सचिव व प्रधान द्वारा सर्वे भी कर लिया गया है।
इन दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंचायतों में निर्माण कार्य चल रहे हैं। आरोप है कि सिकरहाना ग्राम प्रधान ने जनसेवा संचालक से मिलकर लाभार्थियों के अंगूठे लगवा कर 20-20 हजार रुपये की धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर करा ली। इसके बाद लाभार्थियों ने रुपयों की जानकारी जुटाई। इसके अलावा कुछ लाभार्थियों से दस दस हजार रुपये नगद लिए।जिसका किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा रुपए लेने की कारगुजारी प्रधान की उजागर हो गई वीडियो वायरल को संज्ञान में लेकर सीडीपीओ ने मामले की जांच कराई तो जांच में ग्राम प्रधान दोषी पाया गया। इसके बाद ग्राम प्रधान के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए साथी कितने रुपए की वसूली की रही है बे रुपए भी वापस किए जाएंगे शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार की ओर से मिटाना ग्राम प्रधान खेमकरण सचिव रत्नेश सोनकर वाहन चालक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है थाना प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने बताया मुख्यमंत्री कर लिया गया है योजना के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जिसमे में ग्राम प्रधान जन सेवा केंद्र संचालक से मिलकर लाभार्थियों से रुपये लेने का वात कही जा रही है।वताया जाता है कि उनके पहले भी आवास के नाम पर रुपये लिए गए थे।अंगूठा लगाकर पैसे निकालकर आधे पैसे यहां से वसूले गए। बाद में 5000 हजार की और मांग की जा रही है।लेनदेन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से खलबली मची हुई है।खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया मामला संज्ञान में आया है।इस पर जांच कराई जा रही है।