पीलीभीत :प्रधान ने लाभार्थियों के अंगूठे लगवाकर निकाले रुपये

घुंघचाई/पूरनपुर
लाभार्थियों के खाते से प्रधान ने जनसेवा संचालक से मिलीभगत कर रुपए निकाल लिए।लेन देन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा रुपए देने की बात सामने आ रही है।वीडियो वायरल होने के बाद खलबली मची हुई है।
मामला ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिकरहाना का है।आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा लाभार्थियों के खाते से रुपये निकलवा लिए गए। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने जनसेवा संचालक से मिलकर लाभार्थियों के अंगूठे लगवा कर धनराशि निकाल ली।इसके बाद लाभार्थियों ने रुपयों की जानकारी जुटाई।इस पर ग्राम प्रधान ने अभी धनराशि खाते में नहीं आने की वात कही।जिसके बाद व्यक्तियों को बुलाकर धनराशि का आधा भुगतान किया गया।लाभार्थियों ने इस बात का विरोध किया तो लाभार्थियों को बिना बताकर ग्राम प्रधान में जन सेवा केंद्र संचालक ने लाभार्थियों से अंगूठा लगवा कर मना कर दिया।लाभार्थियों के खाते में धनराशि नहीं है।किसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमे में ग्राम प्रधान जन सेवा केंद्र संचालक से मिलकर लाभार्थियों से रुपये लेने का वात कही जा रही है।वताया जाता है कि उनके पहले भी आवास के नाम पर रुपये लिए गए थे।अंगूठा लगाकर पैसे निकालकर आधे पैसे यहां से वसूले गए। बाद में 5000 हजार की और मांग की जा रही है।लेनदेन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से खलबली मची हुई है।खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया मामला संज्ञान में आया है।इस पर जांच कराई जा रही है।अगर ऐसा किया गया है तो गलत है।