पीलीभीत : मूसलाधार बारिश तेज हवाओं के चलते दर्जनों गांव की बिजली आपूर्ति ठप

पूरनपुर ; मूसलाधार वारिश व तेज हवाओ के चलते दर्जनों गांव की बिजली आपूर्ति ठप रही।लाइनें टूट जाने से कर्मचारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में डटे रहे।बिजली न मिलने पर लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है। हुई।
गुरुवार की सुवह लगातार हो रही बारिश व तेज हवाओं के चलते नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों की बिजली व्यवस्था बाधित रही।तेज हवाओं के चलने से कई जगहों पर बिजली के तार टूट कर जमीन पर गिर गए। इसके चलते गांव दिलाबरपुर,कसगंजा,सिमराया,गुलडिया भूपसिंह सहित घुंघचाई उपकेन्द्र से जुडे कई गांवों में विजली सप्लाई ठप रही।इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।बिजली आपूर्ति ना मिलने से बिजली उपकरण शोपीस बने रहे।हालांकि देर शाम तक बिजली कर्मचारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में डटे रहे।समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण अंचलों की बिजली आपूर्ति देर शाम तक बाधित रही। एसडीओ प्रवीण कनौजिया ने बताया बारिश हो रही है।इसके चलते कुछ स्थानों पर दिक्कतें आ रही हैं।जिनको दुरुस्त कराया जा रहा है।