पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी द्वारा आज बॉसुरी महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित होने वाली 06 प्रतियोगिताओं से सम्बन्धित पोस्टर का विमोचन किया गया। बॉसुरी महोत्सव के अन्तर्गत नाटक, फैंसी ड्रेस, आइडल गायन, फेस पेंटिंग, इन्सट्रमेन्टल स्टार व आइडल नृत्य बालक/बालिका एकल/ग्रुप प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 13 दिसम्बर 2021 की सायं 5 बजे तक ई-मेल आईडी- pilibhitmahotsav@gmail.com या Whatsapp No. 7007712076 पर अपने आवेदन भेज सकते हैं। विभिन्न विधाओं के लिए अधिक आइडल नृत्य, इन्सट्रेन्टल स्टार, पीलीभीत आइडल गायन हेतु 8-35 के मध्य के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं तथा फैंसी ड्रेस हेतु 6-12 व फेस पेटिंग हेतु 10-20 तक बालक/बालिक आवेदन कर सकते हैं। आयु प्रमाण के सत्यापन हेतु हाईस्कूल का प्रमाण पत्र या समक्ष स्तर (प्रधानाचार्य) से जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। सभी कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी जनपद का निवासी होना अनिवार्य है यदि निवास व जन्म प्रमाण पत्र सम्बन्धी शर्तों का उल्लंघन पाये जाने पर पुरस्कार/उम्मीदवारी स्वतः निरस्त मानी जायेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन मेला अधिकारी पीलीभीत बॉसुरी महोत्सव को सम्बोधित प्रार्थना पत्र, बायोडाटा, सी.वी जिसमें मोवाइल नम्बर, ईमेल आईडी एव ंपते का उल्लेख अवश्य करें। प्रतियोगिताओं के प्रदर्शन हेतु समय सीमा निर्धारित की गई है गायन, इन्सट्रेमेन्टल स्टार, नृत्य हेतु 10 मिनट का समय निर्धारित है। नाटक मंचन हेतु अधिकतम समय सीमा 15 मिनट निर्धारित की गई और साथ ही साथ नाटक की भाषा सभ्य तथा ड्रेस डिजाइन शालीन होने के साथ साथ नाटक किसी धर्म, राजनीतिक विषय पर न आधरित होने की शर्त निर्धारित की गई है। विषयवस्तु किसी की भावनाओं को आहत करने वाल नहीं होना चाहिए। आइडल नृत्य प्रतियोगिता में एकल व समूह नृत्य हेतु अलग अलग आवेदन करना होगा और नृत्य में अश्लीलता नहीं होनी चाहिए। प्रतियोगी सम्बन्धित मेल पर किसी महत्वपूर्ण प्रदर्शन की क्लिप भी आवेदन के साथ संलग्न कर भेजें।
इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीमती रेनू बौद्व नगर मजिस्ट्रेट श्री डॉ0 राजेश कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री हवलदार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।