पीलीभीत:राणाप्रताप नगर में घटिया निर्माण का रुकवाया काम

पीलीभीत हजारा : विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत राणाप्रतापनगर में विकास कार्य के नाम पर खेल हो रहा है ।‌ नाली निर्माण में एस्टीमेट के मुताबिक बनवाने की वजाय खानापूरी की जा रही है । घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए जांच कराने की मांग की है ।
विकास विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों लगाम न लगाए जाने से विकास कार्यों में गड़बड़ हो रहा है । इन दिनों पूरनपुर विकास खंड के हजारा क्षेत्र में अधिकारियों के न पहुंचने से मनमानी हो रही है ।‌ ग्राम पंचायत राणाप्रताप नगर में नाली निर्माण कार्य एस्टीमेट के मुताबिक नहीं हो रहा है ।‌ प्रधान और सचिव ने कार्य कराने की वजह ठेका पर दे दिया है । इससे ठेकेदार कमाई के लालच में नाली निर्माण में अब्बल ईंट की बजाय पीला और दोयम ईंट तथा घटिया सीमेंट लगाकर खानापूरी कराई जा रही थी ।‌ यह तो केवल बनगी है । अन्य गांवों में तो बगैर काम के ही बंदरबांट हो चुका है ।‌ राणाप्रताप नगर में 2 दिन पूर्व हुई ईंट जुड़ाई और प्लास्टर होने के बाद टूट कर गिरने लगा ।‌ जिसे देखकर ग्रामीण शकील अंसारी, राजू अंसारी, राजेश, सुमानी समेत कई लोग विरोध करने लगे ।ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी पूरनपुर समेत उच्च अधिकारियों को घटिया निर्माण का वीडियो बनाकर भेजा है। ग्रामीणों का कहना है विकास विभाग के अधिकारी सत्यापन के दौरान सांठगांठ कर खराब काम को पास कर देते हैं । क्योंकि पूर्व में कई काम पैसा निकलने के बाद अधूरे पड़े हैं ।‌