पीलीभीत : अमरैया कला में सड़कों पर पानी का निकास न होने से सड़कें बनी तालाब

कलीनगर / पीलीभीत : अमरैयाकलां गांव में पक्की सड़क में पानी का निकास न होने से अब सड़कें तालाब में तब्दील होने लगी हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
तहसील पूरनपुर की ग्राम पंचायत अमरैयाकलां में अधिकारियों की उदासीनता के चलते पक्की सड़क में पानी का निकास न होने से धीरे-धीरे सड़क तालाब में तब्दील होने लगी है। गांव में कढ़ेराम कुशवाहा के घर से सरोज यादव के घर तक पक्की सड़क पर पानी का निकास न होने से पानी भर रहा है, ग्राम सम्बन्धित अधिकारियों ने खड़ंजे की जगह मिट्टी डालकर खाना पूर्ति कई माह पूर्व कर ली थी। जिससे बरसात होने से अब पक्की सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है, जिसमें कई ग्रामीण व राहगीर गिरकर घायल हो चुके हैं। मगर फिर भी अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया।
मज़े की बात यह है कि गांव के रोज़गार सेवक के आवास के सामने पक्की सड़क काफी ऊंची थी, फिर भी ऊंची पक्की सड़क पर आवास के सामने उस पर खड़ंजा लगवा दिया गया है और जहां सड़क पर पानी का कोई निकास नहीं है वहां पर केवल मिट्टी डालकर खाना पूर्ति कर ली गई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।
जबकि प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों को भारी बजट देकर कच्चे रास्तों को पक्की सड़कों में तब्दील कर रही है, मगर यहां के कर्मचारी सरकार के इरादों पर पानी फेरते नज़र आ रहे हैं। पक्की सड़क पर रोड़ा व खड़ंजा न डालकर बल्कि सिर्फ मिट्टी डालकर खानापूर्ति कर दी गयी है।
इधर दर्जनों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उचित जांच कराकर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट / राजेश कुशवाहा कलीनगर