पूरनपुर /पीलीभीत।
नगर निकाय चुनाव पुलिस और एसएसबी फोर्स की कड़ी सुरक्षा इंतजाम के चलते शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। वहीं नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवार अपने अपने पोलिंग बूथों पर दौड़भाग करते नजर आए और उनके कार्यकर्ता व समर्थक बिकलांग व बुजुर्ग वोटरों को मतदान स्थल तक साधनों से भेजते रहे। नगर क्षेत्र के सभासद उम्मीदवारों ने इसको लेकर अहम भूमिका निभाई तो वहीं अंदरखाने सभासद उम्मीदवार जनता के बीच खूब कानाफूसी करते नजर आए। मौसम में पड़ रही तेज धूप और गर्मी के चलते सुबह मतदान स्थलों पर भारी भीड़भाड़ देखी जा सकी लेकिन तेज धूप होने पर मतदान धीमी गति से चलता रहा। वहीं नगर के वोटरों ने बिकलांग और बुजुर्गों को भी मतदान स्थल पर ले जाकर उनका मताधिकार का प्रयोग कराया। जिससे वह मतदान करने के उपरांत खुश देखे गए। नगर पंचायत कलीनगर और पूरनपुर में मतदान स्थलों पर भारी भीड़ भाड़ तथा वोटरों की पर्चियां काटने बालों की भारी भीड़ रही। नगरपालिका चुनाव को लेकर जनपद के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने पूरनपुर पहुंचकर नगर में बने पिंक बूथ और सरस्वती बिद्या मंदिर इण्टर कालेज तथा कलीनगर चिरौंजी लाल इण्टर कालेज के मतदान स्थल का निरीक्षण किया और मतदान को लेकर शांति ब्यवस्था का जायजा लिया। वहीं मतदान को लेकर नगर क्षेत्र के दुकानदारों ने अपने अपने प्रतिष्ठान व दुकानें बंद रखी और बढ़चढ़कर मतदान किया। नगर पालिका पूरनपुर में 13 मददान केन्द्र और 47 बूथ जिसमें 2 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो सहित 8 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। वहीं नगर पंचायत कलीनगर में 5 मतदान केन्द्र के 11 बूथ अतिसंवेदनशील होने के चलते चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। जहां नगरपालिका पूरनपुर में भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच मुकाबला होने की चर्चा दिन भर होती रही। कलीनगर नगर पंचायत में भी भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच जबरदस्त टक्कर होने की चर्चा होती रही। वहीं चुनावी मैदान में लड़ रहे सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 13 तरीख को मतगणना के उपरांत ही पता चल सकेगा। लेकिन नगर पंचायत और नगरपालिका के गलियारों में जीत हार की चर्चाएं अब लगातार तेजी से हो रही हैं।