पीलीभीत:पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

पीलीभीत/ पूरनपुर।चचेरे भाई के लिए लडकी देख कर वापस घर लौट रहे बाइक सवार की सामने से आ रही बाइक से टकरा गई।हादसे में बाइक सवार शिक्षामित्र की मौत हो गई। जबकि तीन को सीएचसी के लिए लाया गया।जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया है।घटनाक्रम की सूचना मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुवायां थाना क्षेत्र के गांव मुरैना निवासी संतोष कुमार शिक्षामित्र है।रविवार को वह अपने चचेरे भाई दीपक के लिए रिश्ता देखने माधोटांडा आया था।रिश्ता देखने के बाद दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे।पूरनपुर माधोटांडा मार्ग पर सामने से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने संतोष की बाइक में टक्कर मार दी।हादसे में बाइक पर सवार संतोष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि उसका भाई दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।दूसरी बाइक पर सवार गोला के कुम्हार मोहल्ला निवासी राजू और नीलेश को आनन फानन में 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी लाया गया।जहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे।घटनाक्रम को लेकर लोगों की भारी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

रिस्ते की खुशियां मातम में वदली

मृतक संतोष के दो बच्चे हैं।जिनमें दस साल का मानश और आठ साल का केतन है।चचेरे भाई का रिश्ता माधौटांडा से तय हुआ तो घर में खुशी का माहौल था।रविवार को सभी हंसी खुशी के साथ लडकी देखने गए। उन्हें क्या मालूम था कि यह पल भर की खुशियां मातम में बदल जाएगी।यह बातें कहकर मृतक की पत्नी दहाडे मार-मार कर रो रही थी।तय हादसा एक परिवार के लिए जिंदगी भर का जख्म दे गया। अब उसकी पत्नी और बच्चों की परवरिश कैसे होगी। इसको लेकर मौके पर मौजूद परिवार के लोग चर्चाएं करते देखे गए।जिस लड़के से रिश्ता तय हुआ था।उसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है।फिलहाल लेकर आए हुई घटना को लेकर परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है।