पूरनपुर। बेटी की शादी के लिए खरीदे गए दहेज का सामान लेकर वापस घर लौट रहे पिकअप को पुलिस ने रोक लिया। इस पर मैजिक चालक ने पुलिस को कागजात भी दिखा दिए।आरोप है कि उसके बावजूद उसके साथ अभद्रता की,यहां तक की सुविधा शुल्क की मांग की गई।न देने पर चालान कर दिया।पीड़ित पक्ष में काफी रोष देखा जा रहा है।
ट्रांस शारदा क्षेत्र एक गांव निवासी गुलशन की वहन की शादी है।शुक्रवार को वह दहेज का सामान खरीदने के लिए पूरनपुर आया था। दहेज खरीदने के बाद उसने एक पिकअप पर सामान भर कर उसको लेकर वापस घर लौट रहा था।पिकअप में फर्नीचर का सामान रखा हुआ था।उसी में शीशे का सामान भी था।जिसे दो लोग पिकअप के अंदर पकड़े बैठे थे।जैसे ही पिकअप चंदिया हजारा जंगल के तिराहे पर पहुंची।तभी चौकी इंचार्ज ने गाड़ी रोक कर गाड़ी के कागज मांगे,जिसमें ड्राइवर द्वारा गाड़ी के कागज दिखा दिए गए।पिकअप गाड़ी के कागज पूरे होने पर चौकी इंचार्ज ने यह कहते हुए दस हजार रुपए की डिमांड कर डाली के पिकअप के ऊपर सवारी बैठीं है।इस पर लोगों ने कहा बेटी की शादी है।फर्नीचर लेकर जा रहे हैं।उसमें कुछ शीशे का सामान है टूट न जाए इसलिए दो लोग पकड़ कर बैठा हैं।पुलिस ने पिकअप छोडने के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग की। इस पर चालक ने रुपए न होने की बात कहते हुए छोड़ने की बात कही। इस पर चौकी इंचार्ज आक्रोशित हो गया। और पिकअप चालक के साथ अभद्रता करने लगा।काफी मिन्नतें करने के बाद भी पुलिस नहीं मानी और उसका चालान कर दिया।पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में खासा रोष देखा जा रहा है।लोगों का आरोप है कि चौकी इंचार्ज क्षेत्र में लोगों को डरा धमका कर चालान के नाम पर वसूली करता है। इस संबंध में जब चौकी इंचार्ज से बात करनी चाही तो उनका नंबर नहीं लग सका।