पीलीभीत : थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस द्वारा चोरी के 05 लाख रुपये व अवैध शस्त्रों सहित 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

पीलीभीत : पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पूरनपुर के पर्यवेक्षण मे थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत टीम द्वारा दिनांक 25.07.2022 को घटित चोरी की घटना के सम्बंध मे पंजीकृत मु0अ0स0 142/2022 धारा 457/380 भादवि से सम्बंधित अभि0गणो को जो आज दिनांक 15.08.2022 को चोरी व अन्य घटना कारित करने की योजना बना रहे थे, को आज दिनांक 15.08.2022 को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने की कोशिश की गयी तो अभियुक्त गणों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी, लेकिन पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से 5 अभि0गणो को गिरफ्तार किया गया व 1 अभियुक्त भागने मे सफल रहा ।

बरामदगी:-
अभियुक्त गणों के कब्जे से बरामद शुदा 5 लाख रुपये जिसमें 500-500 रुपये की कुल 09 गड्डियां व 100-100 रु0 की कुल 05 गड्डिया, 03 अवैध तमन्चा 315 बोर मय कारतूस 9 जिन्दा, दो खोखा कारतूस 315 बोर ,तीन अदद मोबाइल फोन व मकानों में चोरी करने मे प्रयुक्त सामान/ औजार बरामद हुआ। बरामदगी के सम्बन्ध मे पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि दिनांक 25.07.2022 को ग्राम सिंहपुर मे सरदार के झाले पर हम लोगो के द्वारा चोरी की गयी थी। चोरी किये गये जेवर को बेचकर जो पैसा मिला था, यह उसी का पैसा है बाकी का कुछ सामान हमारे भागे हुए साथी के पास है जो अभी मौके से भाग गया है । अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध सं0 142/2022 धारा 380/457 भादवि मे धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी व अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अलग अलग अभियोग पंजीकृत कराये गये। अभियुक्त गणो के अपराध के सम्बन्ध मे अन्य जानकारी की गयी तो अभियुक्तो के विरुद्ध अन्य जनपदो व अन्य थानो मे अभियोग पंजीकृत है ।आपराधिक किस्म के व्यक्ति है, जिनके विरुद्ध पूर्व मे अभियोग पंजीकृत है । जिनका विवरण निम्नवत है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त:-

  1. बदर मियाँ पुत्र वाहिद मिया निवासी ग्रा0 टण्डोला थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत
  2. तनवीर पुत्र वाहिद मियाँ निवासी ग्रा0 टण्डोला थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत
  3. फारुख उर्फ राशिद पुत्र अलीयार खां निवासी वार्ड न0 6 बलईखेडा कस्बा व थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत
  4. माजिद पुत्र वाहिद मिया निवासी टण्डोला थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत
  5. आरिफ पुत्र वाहिद मिया निवासी टण्डोला थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत

आपराधिक इतिहास

  • राशिद उर्फ फारुख पुत्र अलीजान उर्फ अलीयार खान नि0 ग्राम बिलई खेड़ा थाना जहानाबाद पीलीभीत*
  1. अं0सं0 841/16 धारा 396,412 भादवि थाना कोतवाली मैनपुरी ।
  2. अ0सं0 131/16 धारा 147,302,34 भादवि थाना गजडुँण्डवारा जनपद कासगंज ।
  3. अ0सं0 36/16 धारा 396 भादवि थाना पटियाली जनपद कासंगज ।
  4. अ0सं0 722/16 धारा 307,399,402 भादवि थाना कोतवाली जनपद कन्नौज ।
    तनवीर पुत्र वाहिद मियां नि0 टंडोला थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत
  5. अ0सं0 580/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना लोनार जनपद हरदोई ।

बदर पुत्र वाहिद मिया नि0 टंडोला थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत

  1. अ0सं0 579/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना लोनार जनपद हरदोई ।
  2. अ0सं0 1457/2010 धारा 497 भादवि व 3(1)12 एससी/ एसटी एक्ट थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत ।

थाना सेहरामऊ उत्तरी पर पंजीकृत अभियोग

  1. मु0अ0स0 152/22 धारा 399/402/34/411 भादवि बनाम बदर मियाँ आदि 6 नफर
  2. मु0अ0स0 153/2022 धारा 307 भादवि बनाम बदर मियाँ आदि 6 नफर
  3. मु0अ0स0 154/22 धारा 3/25/27 आयुध अधि0 बनाम बदर मियाँ
  4. मु0अ0स0 155/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम तनवीर
  5. मु0अ0स0 156/22 धारा 3/25/27 आयुध अधि0 बनाम फारुख उर्फ राशिद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. प्र0नि0 कमलेश कुमार मिश्र
  2. व0उ0नि0 राजीव सिंह चौहान
  3. उ0नि0 देवेन्द्र सिंह
  4. का0 374 अखिलेश कुमार
  5. का0 315 वसीम अहमद
  6. का0 396 यश शर्मा
  7. का0 1444 चिराग बालियान
  8. का0 385 कमर अब्बास
  9. का0 1507 अंकित कुमार
  10. का0 1598 रोहित