पीलीभीत : जनपद पीलीभीत मे अपराध, अपराधियो एवं जनपद मे बढ रहे गौकशी के अपराधो पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने हेतु दिनांक 10.03.2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना पूरनपुर पुलिस टीम द्वारा 01 गौकश को 30 किलो 500 ग्राम गौवंशीय मांस व गौवध से सम्बन्धित उपकरण एक प्लास्टिक के कट्टे में (दो अदद छुरी व एक अदद कुल्हाड़ी व एक लकड़ी का गुटका) के साथ जुर्म धारा 3/5/5ए/8 सीएस एक्ट में समय करीब 20.05 बजे पकड़ लिया था, जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 132 /2023 जुर्म धारा 3/5/5ए/8 सीएस एक्ट बनाम 01.इवरान उर्फ शेरू पुत्र उस्मान उर्फ लाला नि0 मो0 ईदगाह शेरपुर कलां थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत 02.जाबिर पुत्र इरफान नि0 ग्राम शेरपुर कलां थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत 03.जयमल पुत्र मीर खां 04.नसरत पुत्र जयमल नि0गण ग्राम कंजाखेड़ा थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत पंजीकृत किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर गिरफ्तारशुदा अभि0 इवरान उर्फ शेरू पुत्र उस्मान उर्फ लाला के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य तीन अभियुक्त छत पर चढ़कर रात के अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, जिनका पीछा पुलिस कर्मचारीगण द्वारा किया गया तो किसी घर में छुपकर फरार हो गये, जिनका गिरफ्तारी हेतु दविश दी जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
- इवरान उर्फ शेरू पुत्र उस्मान उर्फ लाला नि0 मो0 ईदगाह शेरपुर कलां थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत उम्र करीब 28 वर्ष
फरार / वांछित अभियुक्त-
- जाबिर पुत्र इरफान नि0 ग्राम शेरपुर कलां थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत
- जयमल पुत्र मीर खां नि0 ग्राम कंजाखेड़ा थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत
- नसरत पुत्र जयमल नि0 ग्राम कंजाखेड़ा थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत