पीलीभीत 1फरवरी 2022की तहरीर पर थाना कोतवाली पुलिस ने मु अ स 106/22 धारा323/504/506, भदस पंजीकृत कर गुड्डू s/o स्व अब्दुल मजीद उम्र 35वर्ष निवासी मो मो फारुख थाना कोतवाली ने लोटन महाराज चौराहे के पास हुईं मारपीट की घटना का मुकदमा दायर करआज दिनांक 2/2/2022 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी थानाकोतवाली के नेतृत्व में गुड्डू s/o अब्दुल मजीद उम्र 35वर्ष को समय 13 बजे गिफ्तर कर मु अ स 106/22के सन्दर्भ में कार्यवाही करते हुए। जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम
- उप निरीक्षक श्री मनोज कुमार थाना कोतवाली पीलीभीत।
- का.1313 शिवाधार थाना कोतवाली पीलीभीत।