पीलीभीत:थाना बिलसण्डा पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर घटना का सफल अनावरण करते हुये, पुलिस के साथ मुठभेड व दुकान से चोरी किया हुआ माल की बरामदगी के साथ 03 नफर अभियुक्तों को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्त्तार किया

पीलीभीत मुखबिर की सूचना पर नेशनल पब्लिक स्कूल कस्बा बिलसण्डा के पास स्थित बाग से 03 नफर अभियुक्त गण 01.विशाल पुत्र नन्हे लाल निवासी गांव घनश्यामपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत 02.अमित पुत्र ढाकन लाल निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत 03.भगवानशंकर पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत से पुलिस मुठभेड करते हुये समय रात्रि करीव 02.20 वजे गिरफ्तार किया गया जिनमें प्रत्येक के कब्जे से 01-01 अदद नाजायज तंमचे 315 बोर कुल 03 तमंचे मय 05 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा बरामद हुआ। तीनों अभियुक्तो के विरुद्द थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 400/22 धारा 307/34 भादवि पंजीकृत किया गया तथा मु0अ0स0 401/22 धारा 3/25/27 ए एक्ट बनाम विशाल पुत्र नन्हे लाल निवासी गांव घनश्यामपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत व मु0अ0स0 402/22 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम अमित पुत्र ढाकन लाल निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत व मु0अ0स0 403/22 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम भगवानशंकर पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत पंजीकृत किये गये। अभियुक्तगणो से पूछताछ मे संयुक्त रूप से बताया कि हम लोग रात में बन्द दुकानो के ताले तोडकर सामान व नगदी चोरी करते हैं। अभियुक्त गणों की निशादेही पर मु0अ0स0 398/2022 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बधित साँची गारमेन्टस शोरुम से चोरी गये माल जीन्स ,टी शर्ट ,शर्ट ,सैन्डो बनियान व लोवर तथा नेकर 04 बडे गत्ते व मु0अ0स0 399/22 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित श्री कृष्ण की दुकान से माल गुटखा,तम्बाकू,सिगरेट,सुपारी के कुल 06 बडे गत्ते जिसकी कुल मालियत करीब 350000/- (साढे तीन लाख रुपये) की बरामदगी की गयी। बरामद माल अभियुक्त भगवान शंकर के घर के अन्दर बने पूर्वी दक्षिण कमरे से बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम पता-
1.विशाल पुत्र नन्हे लाल निवासी गांव घनश्यामपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत
2.अमित पुत्र ढाकन लाल निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत
3.भगवानशंकर पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत

आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त विशाल पुत्र नन्हे लाल निवासी गांव घनश्यामपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत
1.मु0अ0स0 45/22 धारा 4/25 ए एक्ट थाना बिलसण्डा
2.मु0अ0स0 193/21 धारा 392/411 भादवि थाना बिलसण्डा
3.मु0अ0स0 278/19 धारा 379 भादवि थाना बिलसण्डा
4.मु0अ0स0 400/22 धारा 307/34 भादवि थाना बिलसण्डा
5.मु0अ0स0 401/22 धारा 3/25/27 ए एक्ट थाना बिलसण्डा
6.मु0अ0स0 398/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिलसण्डा
7.मु0अ0स0 399/2022 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिलसण्डा

अभियुक्त अमित पुत्र ढाकन लाल निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत
1.मु0अ0स0 270/19 धारा 379/411 भादवि थाना बिलसण्डा
2.मु0अ0स0 457/20 धारा 4/25 ए एक्ट थाना बिलसण्डा
3.मु0अ0स0 400/22 धारा 307/34 भादवि थाना बिलसण्डा

  1. मु0अ0स0 402/22 धारा 3/25 ए एक्ट थाना बिलसण्डा
    5..मु0अ0स0 398/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिलसण्डा
    6.मु0अ0स0 399/2022 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिलसण्डा
    अभियुक्त भगवानशंकर पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत
    1.मु0अ0स0 400/22 धारा 307/34 भादवि थाना बिलसण्डा
    2.मु0अ0स0 403/22 धारा 3/25 ए एक्ट थाना बिलसण्डा
    3.मु0अ0स0 398/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिलसण्डा
    4.मु0अ0स0 399/2022 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिलसण्डा

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
01.व0उ0नि0- सुनील कुमार शर्मा
02.हे0का0 442 मो0अजीम
03.हे0का0 372 सुबोध कुमार
04.का0 1106 नितिन शहरवात

  1. का0 1280 अमित कुमार
    06.का0 1247 सन्तोष कनौजिया

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा