शायंकालीन पैदल गश्त के दौरान एक बालक रोते हुये पुलिस के पास आया एवं जोर जोर से रोकर अपने घर जाने की बात कह रहा था। नाम पूछने पर बच्चे ने अपना नाम रितिक (उम्र करीब 10 वर्ष) तथा अपने पिता का नाम रामकुमार बताया। रितिक से निवास स्थान के बारे में जानकारी की गयी तो घर के बारे में कुछ भी नहीं बता सका। तत्काल थानाध्यक्ष बिलसंडा द्वारा बच्चे को थाने लाकर उचित स्थान पर बैठाया एवं खाने को कुछ वस्तुऐं देकर उसे शान्त किया गया एवं उसके घर की जानकारी प्राप्त करने हेतु त्वरित उसके फोटो व विडियों को डिजिटल वालंटियर ग्रुप के माध्यम से वाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया एवं सभी उ0नि0 गणों व पुलिस कर्मचारी गणों को अपने-अपने क्षेत्र में उक्त बालक के निवास स्थान के सम्बन्ध में जानकारी करने हेतु व्यक्तिगत रुप से निर्देशित किया गया तथा अन्य समीपवर्ती थानों को भी उक्त बालक के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। सोशल मीडिया में बच्चे के फोटो व वीडियो प्रेषित किये जाने के फलस्वरूप दिनांक 02.09.2022 को उक्त बालक रितिक के पिता राम कुमार पुत्र बुलाकीराम नि0 ग्राम बमरौली थाना बिलसण्डा जिला पीलीभीत थाने पर आये बाद पूछताछ रितिक उपरोक्त को उसके पिता रामकुमार को सकुशल सुपुर्द किया गया। अपने बच्चे को पाकर रामकुमार द्वारा पुलिस की तत्परता एवं कार्यशैली की सराहना करते हुये पुलिस को धन्यवाद दिया।