पूरनपुर/पीलीभीत: बीते माह पूर्व थाना घुंघचाई में पंजीकृत मु.अ.सं. 23/2025 धारा 305 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगणों की तलाश व गिरफ्तारी के क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर वादी के घर से आभूषण व नगदी चोरी करने वाले वादी के पुत्र व 02 अभियुक्तगण संजय कुमार वर्मा पुत्र रामौतार वर्मा नि० चंदौखा थाना घुंघचाई,सर्वेश कुमार वर्मा पुत्र रामखिलावन वर्मा नि० मो० कायस्थान पूरनपुर एवं वादी के पुत्र अनुज कुमार पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम सिमरिया ता० अजीतपुर बिल्हा थाना घुंघचाई से चोरी किए गए शत प्रतिशत माल व नगदी 21600 रुपये व जेवरात जिनकी अनुमानित कीमत 4,80,000 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तगणों को अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। वादी के पुत्र अनुज कुमार उपरोक्त की आयु निर्धारण के सम्बन्ध में अलग से विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बीते 23.फरवरी 2025 को वादी कृष्णपाल पुत्र रामकुमार नि. ग्रा० सिमरिया ता० अजीतपुर विल्हा थाना घुंघचाई के बन्द मकान में समय करीब दिन में 2.00 बजे पड़ोस में रह रहे रामतोष पुत्र गेंदन लाल व उसके अन्य साथी वीरपाल पुत्र श्यामाचरन नि.ग्रा० सिमरिया ता० अजीतपुर विल्हा थाना घुँघचाई के द्वारा घर में घुसकर घर में रखे आभूषण व नकदी चोरी करने के सम्बन्ध में थाना घुंघचाई पर दिनांक 01.03.2025 को मु.अ.सं. 23/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत कराया था।
उपरोक्त चोरी की घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमें एसओजी, सर्विलांस टीम तथा थाना घुंघचाई पुलिस को आवश्यक निर्देश दिये गये थे। टीमों द्वारा धरातलीय सूचनाओं व इलेक्ट्रानक साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तगण संजय कुमार वर्मा पुत्र रामौतार वर्मा नि० चंदौखा थाना घुंघचाई,सर्वेश कुमार वर्मा पुत्र रामखिलावन वर्मा नि० मो० कायस्थान थाना पूरनपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में अपने साथ वादी के पुत्र अनुज कुमार पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम सिमरिया ता० अजीतपुर बिल्हा थाना घुंघचाई को भी सम्मिलित होना बताया।
पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त संजय कुमार वर्मा के कब्जे से 8100 नकद, एक हार पीली धातु, एक कमर विच्छू सफेद धातु, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, वादी के पुत्र अनुज के कब्जे से 7000 रूपये नकद, एक हार पीली धातु, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक कमर विच्छू सफेद धातु व अभियुक्त सर्वेश कुमार के कब्जे से 6500 रूपये नगद, एक अंगूठी पीली धातु, दो टीका मांग पीली धातु, एक जोड़ी झुमकी पीली धातु, एक जोड़ी झाले पीली धातु बरामद कर अभियुक्तगण के विरुद्ध साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।वादी के पुत्र अनुज कुमार द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि वह तीन भाई हैं। उसके पिता द्वारा उसके बड़े भाई की शादी हेतु आभूषण खरीदा था। उक्त जेवर में से वादी के पुत्र अनुज द्वारा एक अंगूठी अपने पिता कृष्णपाल से मांगी गयी थी तो वह डांट कर मना कर दिया गया। जिससे क्षुब्ध होकर अनुज उपरोक्त द्वारा अपने साथी अभियुक्त संजय कुमार वर्मा व सर्वेश कुमार वर्मा के साथ मिलकर अपने घर में रखे आभूषण व रुपयो की चोरी कर ली, दोनों अभियुक्तों द्वारा भी पूछताछ में घटना कारित करना स्वीकार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
पीलीभीत: पुलिस ने चोरी की घटना क किया खुलासा, वादी के पुत्र समेत दो अन्य अभियुक्तों से चोरी का माल हुआ बरामद
