पीलीभीत:तीन दिन पूर्व घर से गायब हुई युवती को पुलिस ने किया बरामद

पूरनपुर/पीलीभीत। तीन दिन पूर्व घर से गायब हुई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया। उसको मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है।थाना घुंघचाई क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती तीन दिन पहले अपने घर से गायब हो गई थी। तलाश करने के बाद भी कोई पता नहीं चल सका। इस पर परिजनों ने घुंघचाई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूचना पर थाना पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। गुरुवार को युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया युवती को बरामद कर मेडिकल के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment