पीलीभीत:अंतिम संस्कार के लिए रिमांड पर लेकर पहुंची पुलिस

पूरनपुर,पीलीभीत।

दहेज हत्या के मामले में जिला जेल में बंद महिला की हालत बिगड़ गई।आनन-फानन में उसको उपचार के लिए लखनऊ ले जाया गया।जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।रिमांड पर पहुंचे पिता पुत्र अंतिम संस्कार में शामिल हुए।घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव दिलावरपुर निवासी कमलेश की शादी सुआवोझ निवासी सोनी के साथ हुई थी।एक साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में सोनी की मौत हो गई थी।मायके वालों ने दहेज के खातिर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम कराया था।इस मामले में पुलिस ने पति कमलेश कुमार,रामचंद्र,चमेली देवी,स्वाति,स महेश्वरी,शीतल,धर्मवीर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था।पुलिस ने इस मामले में रामचंद्र,कमलेश और चमेली देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तीनों जिला जेल में बंद थे।जिला जेल में बंद चमेली देवी की बुधवार को अचानक जेल में हालत बिगड़ गई।इस पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।आनन फानन में महिला को उपचार के लिए लखनऊ ले जाया गया।जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।महिला का शव घर पहुंचा तो परिजनों में चीत्कार मच गई।लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई।बताया जाता है कि सूचना जेल में बंद पति और पुत्र को दी गई।जिस पर पुलिस पिता पुत्र को रिमांड पर लेकर दिलावरपुर पहुंची।दोनों अंतिम संस्कार में शामिल हुए।दोनों पिता-पुत्र अभी भी जेल में ही हैं। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों पिता पुत्रों को पुलिस जेल में ले गई।घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।