पीलीभीत पूरनपुर घुंघचाई।प्रस्तावित मॉडल थाने के निर्माण को लेकर जर्जर भवन की नीलामी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के सामने पूरी हुई। कम प्रचार-प्रसार होने की वजह से काफी कम संख्या में बोली लगाने के लिए लोग पहुंचे। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
आतंकवाद का दंश झेल चुकी घुंघचाई चौकी को लोगों की मांग पर मॉडल थाना बनाने के लिए शासन की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है। भवन निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जाना है। इसके लिए शासन से पहली किस्त भी आ चुकी है। चौकी में पुराने भवन के मलबे को ध्वस्त कर नीलामी प्रक्रिया लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता और जेई संजय कुमार की मौजूदगी में चौकी परिसर में ही शुरू हुई। जर्जर भवन को लेने के लिए कई ठेकेदार पहुंचे। इस दौरान बोली प्रक्रिया में ठेकेदारों ने अपने हिसाब से जर्जर भवन को गिरा कर उसके मलबे को लेने के लिए बोली लगाने का काम शुरू हुआ। न्यूरिया निवासी सलीम मियां ने 60400 रुपए की सबसे अधिक बोली लगाई। दूसरी बोली लगाने वाले अफजल रहे। ठेकेदारों को इस दौरान निर्देशित करते हुए कहा गया कि मॉडल थाने के भवन निर्माण को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारी काफी गंभीर है। जल्दी मलबे को गिरा कर परिसर खाली किया जाए। इस पर ठेकेदार ने अपनी सहमति जताई। चौकी प्रभारी गौरव बिश्नोई ने बताया कि चौकी परिसर में खड़े पेड़ों की नीलामी के लिए विभाग को पत्राचार के बाद वन विभाग को भी पत्राचार किया गया है। जल्द ही उनकी भी नीलामी की जाएगी। जिससे मॉडल थाने के भवन निर्माण में देरी ना हो। इस दौरान चौकी प्रभारी गौरव बिश्नोई, सहायक अभियंता संतोष कुमार पांडे, अनमोल कुमार के अलावा अन्य कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। चौकी के भवन की नीलामी के लिए इसका सही ढंग से प्रचार प्रसार नहीं हो सका इसके चलते काफी कम संख्या में लोग नीलामी में शामिल होने पहुंचे कुछ लोगों का कहना है कि अगर उन्हें जानकारी होती तो इसकी नीलामी बोली काफी अधिक पहुंच सकती थी।
रिपोर्ट फूलचंद राठौर पीलीभीत