पीलीभीत :पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाल ने कई गांव में किया भ्रमण।

पीलीभीत /पूरनपुर।विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कला,पजावा,मोहल्ला चौक,ढका सहित कई गांव पहुंचकर एसएसबी के साथ संयुक्त रुप से फ्लैगमार्च निकाल कर लोगो को जागरुक कर आचार संहिता का पाठ पढाया। उन्होंने लोगों को बुलाकर विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आचार संहिता चल रही है कोई भी इसका उल्लंघन न करें नही तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।कोई भी शरारती तत्व किसी को परेशान करता है,दबाव डालता है तो सूचना तत्काल पुलिस को दें। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अवैध कच्ची शराब किसी की में कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी प्रत्याशी उन पर दबाव डालता है या कोई तो प्रलोभन देता है,तो किसी के लालच में ना कर पडें।कोतवाल अशोक पाल, नगर चौकी इंर्चाज धर्मेंद्र सिंह सहित कई मौजूद रहे।