पीलीभीत :दुष्कर्म के मुकदमे में समझौता करने का दबाव बनाना पड़ा महंगा शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

पीलीभीत: कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़िता ने कोतवाली जहानाबाद पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके आधार पर कोतवाली जहानाबाद पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन
सिंह राठौर ने मीडिया संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया है कि पीड़िता के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिसमें बताया गया है कि पीड़िता के द्वारा गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ माह जून में अपहरण तथा दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। इसमें एक आरोपी अभी जेल में बंद है वहीं पीड़िता के द्वारा आरोपी के परिजनों पर दुष्कर्म का मुकदमा वापस करने का समझौता न करने पर आरोपी के परिजनों के द्वारा जान से मारने की धमकी के अलावा पीड़ित महिला के साथ मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया गया आधार पर कोतवाली जहानाबाद पुलिस के द्वारा पूर्व मुकदमे में वांछित महिला आरोपी सहित कुल 3 आरोपियों पर मुकदमा अपराध संख्या 411 /20 धारा 323/ 504 /452/506 /भजवित में वांछित अभियुक्त रामलाल पुत्र मोतीलाल हरस्वरूप पुत्र रामलाल गोमती पत्नी राम लाल निवासी ग्राम कल्याणपुर चक्रतीर्थ थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट फूल चंद राठौर पीलीभीत