पीलीभीत:पुलिस ने पति सहित सात के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

पीलीभीत पूरनपुर।दहेज की मांग पूरी न करने पर सुसरालियों ने गर्भवती विवाहिता की पिटाई लगा कर घर से निकाल दिया।यही नहीं पति ने तीन तलाक भी दे दिया।तहरीर पर पुलिस ने पति सहित सात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

नगर के मोहल्ला नूरी नगर पूरनपुर देहात निवासी नईम ने अपनी पुत्री निशा का निकाह डेढ़ साल पूर्व नगर के मोहल्ला खानकाह निवासी जुबेर के साथ किया था।निकाह में मायके पक्ष की ओर से दहेज दिया गया।लेकिन दिए गए दहेज से ससुराली संतुष्ट नहीं हुए।निकाह के कुछ महीने बाद ससुरालियों ने गर्भवती विवाहिता से एक बुलेट बाइक डेढ़ लाख रुपए नकदी लाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।विवाहिता के इंकार करने पर उसको दिन मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने लगा।पीड़ित ने बताया कि ससुरालियों की मांग के अनुसार उसके परिवार वालों ने दो लाख रुपये भी दे दिए।उसके बावजूद भी संतुष्ट नहीं हुए।5 जून को उसके पति ने तीन तलाक देकर पिटाई लगाते हुए घर से निकाल दिया।विवाहिता ने बताया कि इस मामले की शिकायत उसके पिता ने जब असरदार लोगों से कि तो खफा होकर उसके ससुराल पक्ष के लोग उसके मायके आ धमके और उसको जमीन पर पटक कर लात घूंसों से जमकर पीटा।पेट में लात मार देने से विवाहिता की हालत बिगड़ गई।शोर-शराबा करने पर ससुराली मायके वालों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने पति जुबेर, शादाब,निशा बी,सीमा,युसूफ,अन्सार अहमद,रेश्मा निवासी खानकाह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले में सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।