पीलीभीत : माला जंगल में अवैध शराब बनाते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामला जिला पीलीभीत थाना माधोटांडा की पुलिस चौकी शाहगढ़ वा पुलिस चौकी जरा का है. क्षेत्र में पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अवैध शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है. जिसके चलते कल पीलीभीत थाना माधोटांडा की पुलिस चौकी शाहगढ़ व थाना गजरौला की पुलिस चौकी जरा व आबकारी टीम के साथ माला रेंज शाहगढ़ जंगल में अवैध कच्ची शराब बनाते हुए पकड़े गए. जिसमें चेतराम पुत्र ठुननी लाल निवासी बंगला उर्फ मित्रसेनपुर थाना माधोटांडा की पुलिस चौकी शाहगढ़ द्वारा 25 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर धारा60(2)EX.ACT के तहत जेल भेज दिया गया. दूसरा रिंकू उर्फ भगवानदास पुत्र रामपाल निवासी बंगला उर्फ मित्र सेन पुर गजरौला पुलिस द्वारा 25 लीटर शराब वा शराब बनाने के उपकरण के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया गया .जिसमें तीसरा साथी सुखलाल पुत्र श्री राम निवासी बंगला उर्फ मित्र सेन पुर मौके से फरार हो गया तलाश जारी है .मौके पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक शाहगढ़ चौकी इंचार्ज सतवंत सिंह, हेड कांस्टेबल रमाकांत, कांस्टेबल प्रवेश कुमार ,मोनू कुमार और हेड कांस्टेबल वेद राम सिंह.