पूरनपुर।दहेज के खातिर विवाहिता की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने दवोच लिया।मेडिकल परीक्षण कराने के बाद तीनो को जेल भेज दिया गया है।
लखीमपुर खीरी के गांव मूडा दीक्षित निवासी सुनील कुमार ने अपनी बहन कुशुमा देवी की शादी 27 जून 2022 को थाना थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव पटिहन निवासी शोभित के साथ की थी।शादी में मायके पक्ष की ओर से काफी दहेज दिया गया।आरोप है कि दिए गए दहेज से ससुराली संतुष्ट नहीं हुए।शादी के कुछ ही दिन बाद अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 4 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव पड़ा मिला था।सूचना पर मायके पक्ष के लोगों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।मृतिका विवाहिता के भाई सुनील कुमार की ओर से सेहरामऊ पुलिस ने गांव पटिहन निवासी पति शोभित कुमार,सास मायादेवी,शिसमा,मोहित,शिवकुमार के खिलाफ दहेज के खातिर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।जिसके बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे।पुलिस ने रविवार को पटिहन निवासी आरोपी शोभित कुमार, शिवकुमार व माया देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया विवाहिता की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Related