पीलीभीत : अवगत कराना है कि दिनांक 30.07.2022 को विरेन्द्र कुमार पुत्र रामगोपाल नि0 पिपरावाले न0 02 थाना सुनगढी पीलीभीत ने एक प्रा0पत्र बावत घर में किसी अज्ञात चोरो द्वारा अलमारी का ताला तोडकर घर में रखे आभूषण चोरी कर लेने के संबध में थाना सुनगढी में दिया जिसके सम्बन्ध में थाना सुनगढ़ी पर मु0अ0सं0 372/22 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था ।
उक्त घटना के अनावरण के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय पीलीभीत के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी नगर पीलीभीत के सफल पर्यवेक्षण के क्रम में थाना सुनगढी पीलीभीत से उ0नि0 अजीत सिंह (विवेचक) व कां0 448 लोकेश का0 262 समीर व का0 1268 अंकित को लगाकर टीम वनायी गयी इसी क्रम में टीम द्वारा आज दिनांक 31.07.2022 को अभि0 1. शंकर पुत्र जियालाल 2. चेतराम उर्फ कंचनलाल पुत्र नन्दराम निवासीगण पिपरा न0-02 थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत व 3. आकाश s/0 दिनेश निवासी रेलवे कालोनी थाना सुनगढी पीलीभीत को मय माल बरामदगी 1 हार पीली धातु, एक टीका छोटा पीली धातु, एक टीका बडा पीली धातु , दो टोप्स छोटे पीली धातु, दो टोप्स बडे पीली धातु , 5 जोड़ी खदुआ सफेद धातु, एक सिक्का सफेद धातु जिसके एक तरफ ओम व दूसरी तरफ लक्ष्मी गणेश बने है। तीन जोडी पायल सफेद धातु, 3 करधनी सफेद धातु, दो ताबिज सफेद धातु उपरोक्त सभी सामान (माल) तीनो अभि0गणो की निशानदेही पर बरामद किया गया। शेष माल के बारे मे पूछा गया तो तीनो अभि0गणो ने बताया कि कुछ माल हमने जितेन्द्र कुमार पुत्र पोथीराम निवासी पिपरा न0-02 थाना सुनगढी पीलीभीत को दे दिया था, वह माल उसी के पास है उस माल की हमें जानकारी नही है। उस माल को जितेन्द्र कुमार ही बरामद करा सकता है। बरामद माल को शिनाख्त हेतु मुकदमा उपरोक्त के वादी वीरेन्द्र कुमार पुत्र रामगोपाल निवासी पिपरा न0 02 थाना सुनगढी पीलीभीत को जरिये मो0न0-6397202830 से सूचना दी और बताया की सर यह सभी माल हमारा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01- शंकर पुत्र जियालाल
02- चेतराम उर्फ कंचनलाल पुत्र नन्दराम निवासीगण पिपरा नं0-02 थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत
03.आकाश पुत्र दिनेश निवासी रेलवे कालोनी थाना सुनगढी पीलीभीत
बरामदगी
1 हार पीली धातु,
एक टीका छोटा पीली धातु,
एक टीका बडा पीली धातु ,
दो टोप्स छोटे पीली धातु,
दो टोप्स बडे पीली धातु ,
5 जोड़ी खदुआ सफेद धातु,
एक सिक्का सफेद धातु
तीन जोडी पायल सफेद धातु,
3 करधनी सफेद धातु,
दो ताबिज सफेद धातु
एक अदद् नाजायज तंमचा 312 बोर मय 02 जिंदा कारतूस (मु0अ0सं0 374/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट)
एक अदद् नाजायज चाकू (मु0अ0स0 375/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट)
एक संबल , एक प्लास व पेचकस संबधित मु0अ0स0 373/22 धारा 398, 401 भादवि थाना सुनगढी पीलीभीत
आपराधिक इतिहास अभियुक्त गण
मु0अ0स0 372/22 धारा 380 भादवि थाना सुनगढी।
मु0अ0स0 373/22 धारा 398,401 भादवि थाना सुनगढी।
मुअ0स0 374/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुनगढी।
मु0अ0स0 375/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सुनगढी।
पुलिस पार्टी –
(1) उ0नि0 श्री अजीत सिंह थाना सुनगढी पीलीभीत
(2) का0 448 लोकेश कुमार थाना सुनगढी पीलीभीत
(3) का0 262 समीर
(4) का0 1268 अंकित कुमार