पीलीभीत: जिलाधिकारी द्वारा ग्राम घेरा में कुपोषित बच्चों को वितरित गई पोषण टोकरी व पोषण वाटिका में किया गया पौधारोपण।




पीलीभीत: राष्ट्रीय पोषण माह के समापन के नाम रहा। समापन कार्यक्रम में पूरे जिले के ब्लाकों एवं ग्राम पंचायतों में भिन्न भिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करते हुये मनाया गया। जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा विकास खण्ड मरौरी के ग्राम घेरा की पोषण वाटिका में पौधारोपण किया गया तथा तीन कुपोषित बच्चों को पोषण टोकरी का वितरण किया गया। जिसके उपरान्त मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुसार विकासखण्ड पूरनपुर-कलीनगर के 05 अतिकुपोषित, कुपोषित बच्चों में सोनम पुत्री रामगोपाल, ऐश कुमार पुत्र मुनीश कुमार, अदिती पुत्री गौरव, दुर्गा पुत्री दीपक एवं नजब पुत्र अर्शे आलम को निःशुल्क गाय प्रदान की गई। जिससे इन बच्चों के माता पिता गाय के दुग्ध का सेवन अपने बच्चों को कराकर हष्ठ-पुष्ठ और सुपोषित कर सके। अनुदानित गायों के भरण पोषण हेतु शासन द्वारा 30 रू0 दैनिक का भत्ता भी निर्धारित किया गया है, जो परिवारों को प्रथक से प्राप्त कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त जनपद के विकासखण्ड अमरिया में 01, बिलसण्डा में 04 और बीसलपुर में 01 सहित जनपद में कुल 11 अतिकुपोषित, कुपोषित बच्चों के परिवारों को गायों का अनुदान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के अभिभावकों को एवं अन्य लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आपके तथा आपके बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए आपको गाय उपलब्ध कराई गई है, तथा आपके ग्राम की आंगनबाडी कार्यकत्री आपको पोषण के सम्बन्ध में जो परामर्श देती है वह आपके तथा आपके बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए ही है। इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा दी गई सलाह का आप लोग अनुसरण करें और अच्छा और स्वस्थ्य जीवन जियें।इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र, उप जिलाधिकारी कलीनगर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पूरनपुर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत