पीलीभीत : अभिभावक एकता संघ के लोगों ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ दी तहरीर

पूरनपुर/पीलीभीत : सोमवार को अभिभावक एकता संघ के लोग कोतवाली जा पहुंचे। अभिभावक एकता संघ के लोगों ने नगर के एक स्कूल प्रबंधक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अभिभावक एकता संघ के लोगों ने बताया कि बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई सुचारू रूप से कराई जा रही थी जो इस समय बंद चल रही है जब प्रबंधक से मिलने आए तब फोन के माध्यम से जिलाधिकारी पीलीभीत को सूचित किया गया ।और उन्होंने एसडीएम पूरनपुर को मौके पर भेजा स्कूल प्रबंधक को आदेश देकर आए थे कि किसी भी बच्चे को ग्रुप से नहीं निकाला जाएगा और जो बच्चे निकाले गए हैं उन्हें पुनः जोड़ा जाएगा ।लेकिन अभी तक ग्रुप से निकाले गए बच्चों को ग्रुप से नहीं जोड़ा गया है, जिससे बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई बंद है बच्चों और अभिभावकों को फोन पर मैसेज कर फ़ीसजमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। जिससे बच्चों का मानसिक पर बुरा असर पड़ रहा है सोमवार को वार्ता के लिए अभिभावकों को विद्यालय में बुलाया गया गेट ना खोलने पर अभिभावक लोग वहां से अपमानित होकर वापस चले आए । स्कूल से वापस आने पर अध्यक्ष अरजिंदर सिंह महल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।