पीलीभीत : खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में किसानों को धान के मूल्य का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में

पीलीभीत : किसानों को धान के मूल्य का भुगतान सीधे उनके खाते में पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से किया जा रहा है। पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से भुगतान में कुछ किसानों के भुगतान में उनके बैंक खाते को अमान्य या लम्बित लिख कर आ रहा है। इस समस्या के निराकरण हेतु किसान भाईयों से अनुरोध किया गया है कि सम्बन्धित बैंक शाखा में जाकर अपने खाते में निम्नवत अपडेट करायें। कृषक का खाता अमान्य या रिजेक्ट होने की दशा में कृषक सम्बन्धित बैंक में जाकर अपना आधार लिंक करायें तथा यह सुनिश्चित करना पडे़गा कि बैंक द्वारा एनपीसीआई बैंक में अपडेट करा लिया जाये। अमान्य होने के उपरान्त 07 दिन बाद स्वतः सत्यापन के लिए पीएफएमएस को प्रेषित किया जायेगा। कृषक का खाता लम्बित होने की दशा में कृषक को सम्बन्धित बैंक में जाकर अपना आधार लिक कराना पडेगा तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि बैंक द्वारा एनपीसीआई अपडेट कर दिया जाये। लम्बित होने के उपरान्त 10 दिन बाद स्वतः सत्यापन के लिए पीएफएमएस को प्रेषित किया जायेगा।