पीलीभीत।शिक्षकों से ट्यूशन पढ़ाने वाले छात्र फेल छात्रों को प्राइवेट स्कूलों में कर दिया पास

पीलीभीत। जनपद की पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव पिपरिया जयभद्र के रहने वाले गोपाल ने सांसद से शिकायत की है कि उनके दो भाई गांव के ही एक स्कूल में दसवीं के छात्र थे। इस बार उन्होंने दसवीं की परीक्षा दी और पास हो गए। उनके दोनों भाइयों को प्रैक्टिकल में कम नंबर दिए गए। जबकि एक समुदाय विशेष के छात्रों को फेल होने पर भी प्रैक्टिकल में अधिक नंबर दे दिए गए। इसके अलावा स्कूल के शिक्षकों से ट्यूशन न पढ़ने वाले छात्रों के साथ भी नंबर देने में पक्षपात किया गया। आरोप है कि ट्यूशन ना पढ़ने वाले बच्चों के साथ पिछले 5 सालों से पक्षपात किया जा रहा है। स्कूल के शिक्षकों से ट्यूशन ना पढ़ने वाले छात्रों को पिछले कई सालों से कब नंबर दिए जा रहे हैं। इसके लिए स्कूल के 5 सालों के रिकॉर्ड की जांच की भी मांग की गई है। पक्षपात की जानकारी लगने पर अभिभावकों ने स्कूल के प्रबंधक से शिकायत की। आरोप है उसने स्कूल में बुलाकर अभिभावकों के साथ अभद्रता की। संसदीय कार्यालय से इस मामले की जांच के लिए डीआईओएस को पत्र भेजा गया है।


रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत