पीलीभीत। विधायक सदर एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा पार्कों का किया गया शुभारम्भ।


पीलीभीत 2,अक्टूबर गांधी जयन्ती के शुभ अवसर पर आज विधायक सदर संजय सिंह गंगवार एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं द्वारा नगर क्षेत्र में स्थित नेहरू उर्जा उद्यान पार्क व बल्लभ नगर पार्क का लोकार्पण कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहरू पार्क मे पहुंचकर टिकट व्यवस्था का शुभारम्भ करते हुये प्रथम टिकट स्वयं जिलाधिकारी द्वारा खरीदा गया तथा आम जनमानस को भी पार्क का आनन्द लेने हेतु निर्धारित शुल्क देय करके ही पार्क में जाने हेतु प्रवेश दिया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा आम जनमानस से अपील की कि पार्क को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने में पूर्ण योगदान करें, पार्क में टहलने के समय सार्वजनिक सम्पत्ति को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहंचायें। आयोजित कार्यक्रम विधायक जी द्वारा आम जनमानस को पार्क के सुन्दर बनाये रखने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग देने की अपील की गई। आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत विधायक जी द्वारा रामस्वरूप पार्क के शुभारम्भ के दौरान स्वतन्त्रता सैनानी स्व0 श्री रामस्वरूप के परिवार वालो को सम्मानित किया गया तथा जनपद में उनके योगदान की सराहना की गई तथा बल्लभनगर पार्क के शुभारम्भ के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा पार्क में घास लगाने का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा विकासखण्ड ललौरीखेड़ा क्षेत्रान्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बराह में कायाकल्प योजना के अन्तर्गत टाईल्स लगाने का कार्य का शुभारम्भ करते हुये आज जनपद के 362 विद्यालयों में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा टाईल्स लगाने का कार्य प्रारम्भ किया गया और आगामी एक सप्ताह में उपरोक्त विद्यालयों में टाईल्स लगाने का कार्य नियमित संचालित किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं टाईल्स लगायी गई तथा उपस्थित अधिकारियों से भी टाईल्स लगाई। टाईल्स अभियान के तहत विधायक बीसलपुर अगयश द्वारा जू0हा0स्कूल रूरिया, प्रा0वि0 जसौली बीसलपुर, विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान द्वारा कम्पोजिट विद्यालय चाॅट फिरोजपुर, विधायक बरखेडा किशनलाल राजपूत द्वारा पूर्व0मा0वि0 दियोहना तथा मा0 विधायक सदर संजय सिंह गंगवार द्वारा प्रा0वि0 नावादा कंजा में टाईल्स लगाई गई तथा छात्र/छात्राओं को स्कूल डेªस वितरित की गई। आयोजित टाईल्स कार्यक्रम समस्त विधायकगणों, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत