कलीनगर: माँधोटांडा मार्ग पर माँधोटांडा ढाबे के पास बाघ की चहल कदमी देखी गई । जिससे आसपास के गांवों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है । लोग शाम को घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं माधोटांडा मार्ग पर देर शाम वाहनों से आते जाते लोग भी डरे हुए नजर आए हालांकि वन विभाग की टीम ने रोड पर गश्त शुरू कर दी है।
बाघ के आबादी में घूमने की घटनाएं अब आम हो गई हैं। आए दिन बाद आबादी में घुस आते हैं और इंसानों और जानवरों पर हमला कर रहे हैं। कई जानवरों पर पिछले एक पखवाड़े में बाघ ने हमला किया है। इससे पहले पिछले तीन महीनों में बाघ ने आबादी में घुसकर कई इंसानों पर भी हमला किया है । सर्दी बढ़ते ही खासकर बाघ का खतरा बढ़ जाता है।
पीलीभीत: रिपोर्ट फूलचंद राठौर