पीलीभीत/पूरनपुर –पंछीयो में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने से नगरवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।शेरपुर कस्बा से कुछ दूरी पर बना असलम कुरैशी के प्लांट में पल रही मुर्गियों तथा बतखो की मौत ।एक मुर्गी में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने से मीट खाने बालों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।क्ई लोग असलम कुरैशी के प्लांट में बची मुर्गियों के साथ जानकारी करने पहुंचे ।चिकित्सकों की टीम ने लोगों को पछियो से लगभग दस मीटर की दूरी बनाये रखने को कहा ।दहशत के चलते अधिकांश लोगों ने अंडा खाना बंद कर दिया ।शेरपुर में अधिकांश मीट की दुकानें बंद रहने लगी है ।हालांकि पूरनपुर में मुर्गा मीट व अंडे की दुकानें अभी खुल रही है ।डिप्टी सीवीओ डॉ राजीव मिश्रा ने बताया कि कल दुकानों को बंद कराया गया था ।मगर दूसरा कोई सैपल पाजिटिव नहीं मिलने पर दुकानों को फिर से खुलने पर लगाई रोक हटा दी गई है ।मीट व अंडे की बिक्री कम होने से बिक्री करने बाले चितित है ।
रिपोर्ट :राजेश कुमार कुशवाहा