पीलीभीत : पंचायतों भवनों व कायाकल्प कार्यों में लाई जाये तेजी-जिलाधिकारी

पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में आॅपरेशन कायाकल्प के 05 पैरामीटर, बेस लाइन सर्वेक्षण फेज-2 की प्रगति, व्यक्तिगत शौचालय में छूटे हुये नये पात्र व्यक्तियों का चिन्हांकन व आडिट आपत्तियों के निस्तारण से सम्बन्धित समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कायाकल्प के मानकों के समीक्षा के दौरान एडीओ पंचायत बिलसण्डा द्वारा विगत माह में आयोजित बैठक में दिये गये निर्देश के अनुसार स्कूल में शौचालय का निर्माण न किये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुये कार्य पूर्ण न कराये जाने तक वेतन रोकने के निर्देश दिये तथा साथ ही कडे़ देते हुये कहा कि कायाकल्प के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के अनुसार शत-प्रतिशत कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। पंचायत भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान समस्त एडीओ पंचायत को कडे़ निर्देश दिये गये कि समस्त भवनों का निर्माण के कार्यों में तेजी लाई जाये। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मुख्यालय से डीसी/डीपीएम द्वारा विकासखण्ड वार एडीओ पंचायत से बात कर कार्यों की प्रगति की सूचना मांगवायें और सभी स्थलों पर प्रतिदिन कार्य कराना सुनिश्चित करेगें। व्यक्तिगत शौचालय में नये पात्र परिवारों की विकाखण्डों से सत्यापन हेतु नामित अधिकारियों से रिपोर्ट आज शाम तक प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने एडीओ पंचायतों को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि नये पात्र परिवारों में सत्यापन के उपरान्त आपात्र पाये गये तो सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। सामुदायिक शौचायल निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान पूर्ण किये समस्त शौचालयों का जियो टैगिंग कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत की आडिट आपात्तियों के निस्तारण के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित सचिव व एडीओ पंचायत के साथ प्रतिदिन बैठक कर आपात्तियों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, जिसके नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत