पीलीभीत : लोहरपुरा ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक की मनमानी हावी

पूरनपुर। जनपद के पूरनपुर विकासखंड के लोहरपुरा ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक की मनमानी और भ्रष्टाचार का मामला अब और भी उजागर हो गया है। पंचायत भवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि भवन के अंदर जबरदस्त गंदगी और जालों का आलम है, जिससे यह स्पष्ट है कि वहां काफी समय से ताला पड़ा है और कोई गतिविधि नहीं हुई। आरोप है कि पंचायत सहायक महीनों से पंचायत भवन नहीं आ रहा, फिर भी हर महीने पूरा वेतन निकाल रहा है, वो भी ग्राम सचिव और प्रधान की मिलीभगत से। पंचायत भवन की बदहाली और लापरवाही की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसने पोल खोल दी है। सूत्रों के अनुसार पंचायत सहायक ग्राम प्रधान का बहुत गरीबी है प्रधान पुत्र से मिली भगत के नियमित ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होता, फिर भी हाजिरी लगती है और वेतन निकाल लिया जाता है।

ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान पुत्र चल रहा है प्रधानी ग्राम प्रधान पुत्र का कहना है कि मेरी पकड़ ऊपर तक है आपका कुछ नहीं बिगड़ेगा जब तक हमारी प्रधानी है हम सब देख लेंगे क्योंकि अधिकारियों से मेरी अच्छी पकड़ है।ग्रामवासियों को अपने ज़रूरी दस्तावेज़ी कार्यों के लिए पंचायत भवन में सहायक के न मिलने के कारण ब्लॉक के चक्कर काटने पड़ते हैं। इसके साथ ही, पंचायत सहायक पर आवासीय सर्वे जैसे कार्यों के नाम पर अवैध वसूली करने के भी गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा है कि इस वेतन घोटाले और पद के दुरुपयोग में शामिल सभी जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो प्रशासन की निष्क्रियता पर सीधा सवाल खड़ा कर रहा है।

Leave a Comment